हल्द्वानी-अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम की जांच को पहुंची कमेटी, सामने आया अब ये बड़ा गड़बड़झाला

हल्द्वानी-जांच टीम के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने सर्किट हाउस काठगोदाम में स्टेडियम निर्माण संस्था नागार्जुन व डिजाइन एवं सुपरविजन संस्था के सभी रिकार्ड किये तलब। उन्होंने निर्माण संस्था से स्टेडियम एवं स्पोर्टस काम्लैक्स के डिजाइन व मानकों के अनुसार हो रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही कार्यों की गुणवत्ता की
 | 
हल्द्वानी-अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम की जांच को पहुंची कमेटी, सामने आया अब ये बड़ा गड़बड़झाला

हल्द्वानी-जांच टीम के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने सर्किट हाउस काठगोदाम में स्टेडियम निर्माण संस्था नागार्जुन व डिजाइन एवं सुपरविजन संस्था के सभी रिकार्ड किये तलब। उन्होंने निर्माण संस्था से स्टेडियम एवं स्पोर्टस काम्लैक्स के डिजाइन व मानकों के अनुसार हो रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही कार्यों की गुणवत्ता की टैस्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। बता दें कि डीएम सविन बंसल ने अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम की जांच के लिए कमेटी गठन करने को कहा था।

हल्द्वानी-अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम की जांच को पहुंची कमेटी, सामने आया अब ये बड़ा गड़बड़झाला

उन्होंनेे स्टेडियम में विद्युत सुरक्षा मानकों के रिकार्ड भी मांगे मगर निर्माण संस्था रिकार्ड उपलब्ध नहीं करा पायी,जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने गुणवत्ता टेस्ट, डिजाइन की कॉपी, विद्युत सुरक्षा मानकों के रिकार्ड व विशेषज्ञों से करायी गई टैस्ट रिपोर्ट एवं डिजाइन शीघ्र टीम के सदस्य अधिशासी अभियन्ता लोनिवि, विद्युत, इलैक्टिकल मैकेनिकल डिवीजन जल निगम, विद्युत सुरक्षा निदेशक, फायर को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

हल्द्वानी-अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम की जांच को पहुंची कमेटी, सामने आया अब ये बड़ा गड़बड़झाला

मुख्य विकास अधिकारी ने बचे हुए कार्यो का टाइम प्लान उपलब्ध कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये। उन्होंने लैन्ड स्केेपिंग डीपीआर के साथ ही टैस्टिंग शिड्यूल के प्रपत्र भी प्रस्तुत करने को कहा। इसके उपरान्त जांच टीम ने स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यो की जांच प्रारम्भ की। बैठक व निरीक्षण में अधिशासी अभियन्ता लोनिवि हल्द्वानी एचएस रावत, इलैक्टिकल मैकेनिकल डिवीजन मंजुला सिंह, सहायक निदेशक खेल अख्तर अली, सहायक अभियन्ता लोनिवि गोवन्द सिंह जनौटी, राजेश कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर नागार्जुन जी रेड्डी, डिजाइन एवं सुपरविजन संस्था के ललित मोहन आदि मौजूद थे।