जब किसी को गलत कहकर मारा जाता तो हमें दर्द होता है : राहुल गांधी

 | 
जब किसी को गलत कहकर मारा जाता तो हमें दर्द होता है : राहुल गांधी

दिल्ली पुलिस ने दोपहर में कांग्रेस पार्टी के कुल 64 सांसदों, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, फिलहाल सभी को छोड़ दिया गया है।

प्रदर्शन से पहले राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला बोलते हुए मीडिया से कहा, ये गांधी परिवार पर इसलिए अटैक करते हैं, क्योंकि हम एक विचारधारा के लिए लड़ते हैं और हमारे जैसे देश में करोड़ों लोग हैं। हम लोकतंत्र के लिए लड़ते हैं, हम कम्यूनल हार्मोनी के लिए लड़ते हैं और सालों से लड़ रहे हैं। ये सिर्फ मैंने नहीं किया, सालों से हो रहा है। जान दी है मेरे परिवार ने। ये हमारी जिम्मेदारी है, रिस्पांसिबिलिटी है, क्योंकि हम इन विचारधाराओं के लिए लड़ते हैं।

जब हिंदुस्तान को बांटा जाता है, हिंदू-मुसलमान को लड़ाया जाता है, हमें दर्द होता है। जब किसी को गलत कहकर मारा जाता है, पीटा जाता है, हमें दर्द होता है। जब किसी महिला को पीटा जाता है, हमें दर्द होता है। इसलिए हम लड़ते हैं। ये परिवार नहीं है, ये एक विचारधारा है।

--आईएएनएस

एमएसके/आरएचए

WhatsApp Group Join Now
News Hub