माधुरी का माजा मां के ट्रेलर लॉन्च पर किलर मूव
मुंबई, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने माजा मां के ट्रेलर लॉन्च पर किलर मूव्स से स्टेज पर आग लगा दी।
Sep 22, 2022, 14:56 IST
|


कभी अपने आइकॉनिक नंबर एक दो तीन से देश को मंत्रमुग्ध करने वाली अभिनेत्री हाल ही में अपनी आने वाली स्ट्रीमिंग फिल्म माजा मा के ट्रेलर लॉन्च के लिए मुंबई में थीं और जैसे ही उन्होंने मंच पर नृत्य किया, हर कोई देखता ही रह गया।
अभिनेत्री ने मीडिया बिरादरी के सदस्यों के साथ बूम पड़ी गाने पर डांस भी किया।

ट्रेलर को मुंबई के जुहू इलाके में एक आलीशान 5-स्टार प्रॉपर्टी में लॉन्च किया गया। यह फिल्म प्राइम वीडियो की पहली मूल फिल्म है और इसमें ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, गजराज राव और सृष्टि श्रीवास्तव भी हैं।
फिल्म में कॉमेडी, पारिवारिक ड्रामा, रोमांस और रंग का स्वाद है और इसे अभिनेता-निर्देशक-लेखक आनंद तिवारी ने निर्देशित किया है।

फिल्म 6 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
--आईएएनएस
पीटी/एएनएम