हल्द्वानी- बीजेपी पार्षद का भतीजा नहर में डूबा, पुलिस और गोताखोरों ने यहाँ से किया सर्च ऑपरेशन
हल्द्वानी के वार्ड 54 के बीजेपी पार्षद चंदशेखर काण्डपाल जी का भतीजा रितेश काण्डपाल मुरादनगर नहर में डूब गया है। बताया जा रहा है कि रितेश 3 दिन पहले ही हल्द्वानी से गाज़ियाबाद गया था। रितेश बीमा कंपनी में कार्यरत है। गाजियाबाद पुलिस और मुरादनगर पुलिस का नहर में सर्च आपरेशन जारी है। रितेश के
Jun 23, 2019, 21:06 IST
|

हल्द्वानी के वार्ड 54 के बीजेपी पार्षद चंदशेखर काण्डपाल जी का भतीजा रितेश काण्डपाल मुरादनगर नहर में डूब गया है। बताया जा रहा है कि रितेश 3 दिन पहले ही हल्द्वानी से गाज़ियाबाद गया था। रितेश बीमा कंपनी में कार्यरत है। गाजियाबाद पुलिस और मुरादनगर पुलिस का नहर में सर्च आपरेशन जारी है। रितेश के पिता जगदीश चन्द्र कांडपाल एच एम टी फैक्ट्री काठगोदाम फैक्ट्री में कार्यरत थे। भतेजे कि नहर मे ढूंढने की खबर सुनते है लापता भतेजे की तलाश में पार्षद चंद्रशेखर कांडपाल परिवार सहित गाजियाबाद रवाना। गोताखोरों द्वारा रेस्क्यू जारी।

WhatsApp Group
Join Now