हल्द्वानी-डी.पी.एस हल्द्वानी लामाचौड़ के नन्हें विद्याथियों ने बनाये आश्चर्यचकित करने वाले रोबोट, पलक झपकते ही करेंगे ऐसे काम  

डी.पी.एस हल्द्वानी लामाचौड़ के समर कैंप में विद्यार्थियों ने रोबोटिक एवं कंप्यूटर तकनीक से चमत्कार कर दिया है। नन्हें हाथों ने पहले विधाओं का प्रशिक्षण लिया और उसके बाद रेसिंग रोबोट, फुटबाल खेलने वाला रोबोट, पानी व जमीन पर चलने वाले रोबोट बनाये। विद्यार्थियों को रोबोटिक का प्रशिक्षण रोबोटिक के कुशल प्रशिक्षक तरुण जोशी ,
 | 
हल्द्वानी-डी.पी.एस हल्द्वानी लामाचौड़ के नन्हें विद्याथियों ने बनाये आश्चर्यचकित करने वाले रोबोट, पलक झपकते ही करेंगे ऐसे काम  

डी.पी.एस हल्द्वानी लामाचौड़ के समर कैंप में विद्यार्थियों ने रोबोटिक एवं कंप्यूटर तकनीक से चमत्कार कर दिया है। नन्हें हाथों ने पहले विधाओं का प्रशिक्षण लिया और उसके बाद रेसिंग रोबोट, फुटबाल खेलने वाला रोबोट, पानी व जमीन पर चलने वाले रोबोट बनाये। विद्यार्थियों को रोबोटिक का प्रशिक्षण रोबोटिक के कुशल प्रशिक्षक तरुण जोशी , सुनंदा एवं विद्यालय शिक्षिका यामिनी सनवाल द्वारा दिया गया। रोबोटिक्स के माध्यम सेविद्यार्थी भौतिक विज्ञान,कंप्यूटर प्रोग्रामिंग एवं सृजनात्मक क्षमता का विस्तार करने में दक्षता प्राप्त कर पाते हैं।

हल्द्वानी-डी.पी.एस हल्द्वानी लामाचौड़ के नन्हें विद्याथियों ने बनाये आश्चर्यचकित करने वाले रोबोट, पलक झपकते ही करेंगे ऐसे काम  

कंप्यूटर शिक्षक प्रवीण कुमार एवं कु. हेमा मेहरा ने विद्यार्थियों को कंप्यूटर पर ऑन लाइन 5 वें ” अंतर राष्ट्रीय मानवता ओलम्पियाड (ह्यूमैनिटी ओलंपियाड )”में भाग दिलवा कर उनके ज्ञान मेंवृद्धि की। इस ओलंपियाड का उद्देश्य प्रश्नोत्तर के माध्यम सेनैतिकता, मौलिकता एवं मूल्य आधारित प्रोग्रामिंग अवधारणाओं को समझने में मदद करना है ,जिससे विद्यार्थीसही दिशा में काम कर सके। डीपीएस विद्यालय के निदेशक तुषार उपाध्याय ने बताया की उनके बच्चो का यह प्रदर्शन बेहद ख़ास है और उनके माता पिता भी उनकी प्रगति देखकर काफी खुश है। अपने हर प्रयास से विद्यार्थियोंके सर्वांगीण विकास में अग्रणी एवं अनुसरणात्मक भूमिका का निर्वहन किए जा रहा है। निदेशक तुषार उपाध्याय द्वारा विद्यार्थियों को पूर्ण उमंग एवं उत्साह से इस शिविर में भाग लेने एवं रोबोटिक एवं कंप्यूटर में दक्षता प्राप्त करने हेतु अभिप्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय शैक्षणिक प्रमुख डॉ. एन.एस.भैंसोड़ा, वरिष्ठ सलाहकार सी.एम.उपाध्याय, उपप्रधानाचार्य भारती सिंह ने शिविर का निरीक्षण कर भाग लेने वाले विद्यार्थियों को रोबोटिक एवं कंप्यूटर की महत्ता बताई।