हल्द्वानी- रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला आया सामने
ताऊ पर भतीजी ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है।
8 महीने से कर रहा था अपनी भतीजी का शारीरिक शोषण
पिता की मौत के बाद भतीजी ताऊ के साथ ही रहती है छात्राकक्षा 8 में पढ़ती है गोरापड़ाव के अर्जुनपुर की छात्रा ने ताऊ की शिकायत अपने मामा से की । मामा ने तुरंत अपने रिश्तेदारों से बातचीत करके गंभीर कदम उठाया है।
भतीजी ने ताऊ के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर
पुलिस ने पोक्सो और धारा 376 में मुकदमा किया दर्ज
हल्द्वानी कोतवाली के मंडी चौकी क्षेत्र का मामला।