स्व्च्छता ऐप डाउनलोड कराकर किया जा रहा जागरूक, जानिए यूपी के बरेली में समाजसेवी संस्थाएं क्या चला रही हैं अभियान, देखें यह खबर…

न्यूज टुडे नेटवर्क। स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे अभियान में एक और कदम बढ़ाते हुए बरेली में स्वच्छता ऐप डाउनलोड कराकर लोगों को स्वच्छता के विषय में जागरूक किया गया। यूपी के बरेली जिले में समाजसेवी संस्था पारस एजुकेशनल सोसायटी ने नगर निगम के सहयोग से स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता
 | 
स्व्च्छता ऐप डाउनलोड कराकर किया जा रहा जागरूक, जानिए यूपी के बरेली में समाजसेवी संस्थाएं क्या चला रही हैं अभियान, देखें यह खबर…

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। स्‍वच्‍छता को लेकर चलाए जा रहे अभियान में एक और कदम बढ़ाते हुए बरेली में स्‍वच्‍छता ऐप डाउनलोड कराकर लोगों को स्‍वच्‍छता के विषय में जागरूक किया गया। यूपी के बरेली जिले में समाजसेवी संस्था पारस एजुकेशनल सोसायटी ने नगर निगम के सहयोग से स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान तमाम लोगों को स्‍वच्‍छता ऐप डाउन लोड करवाकर स्‍वच्‍छता अभियान से जुड़ने की अपील की गई।  संस्था के  प्रदेश अध्यक्ष  बंटी ठाकुर ने  कहा कि हम जागरूक करें और  अपनी बात  सही ढंग से हम समझाएं तो व्यक्ति  समझने के लिए तैयार होता है।

बरेली शहर की बड़ी बिहार में सामाजिक कार्यकर्ता गीता दोहरे के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अपने मोबाइल में स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने के बाद कोई भी शिकायत नगर निगम को भेज सकते हैं और उसका समाधान भी करवा सकते हैं।

उन्होंने सभी से अपील की कि अपने आसपास गंदगी ना फैलाएं और ना ही करने दें। जब वातावरण साफ होगा तो लोग स्वस्थ भी होंगे इसलिए गंदगी न फैलने दें। इस मौके पर सभी ने अपने अपने मोबाइल में स्वच्छता ऐप डाउनलोड किया। अभियान में मुख्य रुप से विमलेश, आरती , पायल, रोशनी ,गुरु चरण ,रश्मि ,प्रीति, रानी, वसीम खान, शहनाज , सरोज देवी, विजय कुमारी आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub