सोमालिया में हवाई हमले में अल-शबाब के 12 आतंकवादी ढेर

मोगादिशु, 12 फरवरी (आईएएनएस)। सोमाली नेशनल आर्मी (एसएनए) सहित सैनिकों द्वारा किए गए एक हवाई हमले में मध्य क्षेत्र में अल-शबाब के 12 आतंकवादी मारे गए। सहयोगी बलों ने रविवार को यह जानकारी दी।
 | 
मोगादिशु, 12 फरवरी (आईएएनएस)। सोमाली नेशनल आर्मी (एसएनए) सहित सैनिकों द्वारा किए गए एक हवाई हमले में मध्य क्षेत्र में अल-शबाब के 12 आतंकवादी मारे गए। सहयोगी बलों ने रविवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बलों के एक संयुक्त बयान का हवाला देते हुए बताया कि सोमाली सरकार के अनुरोध पर शुक्रवार को किया गया सामूहिक आत्मरक्षा हवाई हमला होबियो, सोमालिया से लगभग 45 किमी दक्षिण-पश्चिम में एक दूरदराज के इलाके में हुआ।

मई 2022 में पद की शपथ लेने के बाद से राष्ट्रपति हसन शेख महमूद ने अल-शबाब के खिलाफ चौतरफा युद्ध की घोषणा की है, जो अल-कायदा से जुड़े आतंकवादी नेटवर्क से जुड़ा है।

स्थानीय मिलिशिया द्वारा समर्थित सोमाली सरकार बलों ने उग्रवादियों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं, जिन्होंने देशभर में कई आतंकवादी हमलों का श्रेय लेने का दावा किया है।

--आईएएनएस

एसजीके

WhatsApp Group Join Now