न्यूज टुडे नेटवर्क। वाराणसी में सेना भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ़तार किया गया है। इस ठग ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रूपए ठग लिए। यही नहीं रूपए लेकर उसने लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी बनाकर दे दिए। जब इन पत्रों की जांच हुई तो सभी नियुक्ति पत्र पूरी तरह से फर्जी निकले।
ठगे गए लोगों में से एक सिगरा थाने में गया (बिहार) के रहने वाले दीपक कुमार ने लल्लन सिंह यादव के खिलाफ शिकायत की है। जिसके बाद आरोपी लल्लन सिंह को लहुराबीर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी लल्लन सिंह ने 28 लाख 50 हजार रुपए सेना भर्ती कराने के नाम पर लिए हैं। इसको लेकर हमारी टीम कई दिनों से लगी थी। कल पकड़े जाने के बाद इसने कई राज उगले हैं। आरोपी बलिया निवासी साथी मनी भूषण के जरिये अभ्यर्थियों को फसाता था। फर्जी कॉल लेटर और नियुक्ति पत्र भेजकर बेवकूफ बनाता था। जो अभ्यर्थी कहीं सेना भर्ती में शामिल होता था, वही इसके निशाने पर होता था।
सिगरा थाने में इसके खिलाफ 419, 420, 467, 468, 471, 406 और 506 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। वाराणसी पुलिस और खुफिया एजेंसियों इस गिरोह से जुड़े अन्य नेटवर्क को भी तलाश रही है।