सूडान में फंसे अपने लोगों को निकालने के लिए सीरिया सरकार करेगी फ्लाइट की व्यवस्था
दमिश्क, 24 मई (आईएएनएस)। सीरिया की सरकार ने युद्धग्रस्त सूडान में फंसे सीरियाई लोगों को निकालने के लिए हर हफ्ते उड़ान की व्यवस्था करने का फैसला किया है। स्थानीय मीडिया में ये जानकारी दी गई है।
May 24, 2023, 14:37 IST
| 
दमिश्क, 24 मई (आईएएनएस)। सीरिया की सरकार ने युद्धग्रस्त सूडान में फंसे सीरियाई लोगों को निकालने के लिए हर हफ्ते उड़ान की व्यवस्था करने का फैसला किया है। स्थानीय मीडिया में ये जानकारी दी गई है।
राज्य समाचार एजेंसी साना ने मंगलवार को बताया कि एक बैठक के दौरान, सीरियाई कैबिनेट ने परिवहन और विदेश मंत्रालयों को चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था करने का काम सौंपा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सूडान में 15 अप्रैल को संघर्ष शुरू होने के बाद से सीरियन एयरलाइंस ने उड़ानों का संचालन बंद कर दिया था।

--आईएएनएस
एसकेपी