सुशांत के पिता द्वारा रिया को किया गया मैसेज हुआ वायरल, सीबीआई की पूछताछ में सुशांत के पिता व बहन ने दिया ये बयान

सुशांत सिंह राजपूत में अब सीबीआई जांच (CBI Investigation) कर रही है। हाल ही में सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता व उनकी बहन से पूछताछ की थी। सुशांत के पिता इन दिनों अपनी बेटी के घर में रह रहे हैं, इसी कारण उनके परिवार का स्टेटमेंट (Statement) फरीदाबाद में लिया गया है। मिली
 | 
सुशांत के पिता द्वारा रिया को किया गया मैसेज हुआ वायरल, सीबीआई की पूछताछ में सुशांत के पिता व बहन ने दिया ये बयान

सुशांत सिंह राजपूत में अब सीबीआई जांच (CBI Investigation) कर रही है। हाल ही में सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता व उनकी बहन से पूछताछ की थी। सुशांत के पिता इन दिनों अपनी बेटी के घर में रह रहे हैं, इसी कारण उनके परिवार का स्टेटमेंट (Statement) फरीदाबाद में लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई जांच के दौरान सुशांत के पिता ने कहा कि इस केस की जांच आत्महत्या (Suicide) के लिए उकसाने के लिए नहीं बल्कि मर्डर (Murder) के एंगल (Angle) से करनी चाहिए।

सुशांत के पिता द्वारा रिया को किया गया मैसेज हुआ वायरल, सीबीआई की पूछताछ में सुशांत के पिता व बहन ने दिया ये बयानसुशांत सिंह राजपूत केस में रोजाना नए नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच एक खबर सामने आई है कि सुशांत के पिता ने एक्टर के बारे में जानने के लिए रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को मैसेज किया था। यह मैसेज सुशांत के पिता ने व्हाट्सएप (WhatsApp) पर नवंबर 2019 को किया था। इस मैसेज में सुशांत के पिता ने लिखा है कि ‘जब तुम जान गई हो कि मैं सुशांत का पापा हूं तो बात क्यों नहीं की। आखिर बात क्या है? दोस्त बन कर उसका देखभाल और इलाज करवा रही हो। मेरा भी फर्ज बनता है कि सुशांत के बारे में मुझे भी जानकारी हो। तुम कॉल कर मुझे भी सारी जानकारी दो।’

View this post on Instagram

सुशांत सिंह के पिता द्वारा रिया चक्रवर्ती और मैनेजर श्रुति मोदी को किए गए मैसेज सामने आए हैं. ये मैसेज नवंबर 2019 को सुशांत के पिता ने रिया को किया था, जिसमें वे बेटे से बात करवाने की गुहार लगा रहे थे. साथ में एक मैसेज श्रुति मोदी को भी किया था…. . . इन मैसेजेस से पता लगता है कि सुशांत के पिता अपने बेटे को लेकर चि‍ंत‍ित थे. वे बेटे की परेशानी को लेकर रिया और श्रुति से बात करना चाहते थे, जबकि रिया और श्रुति दोनों ही उनके कॉल्स और मैसेजेस को अनदेखा करती दिखीं. . #sushantsinghrajput #sushantsinghdeathcase #rheachakraborty #shrutimodi #whatsapp #messages #kksingh #bollywood #instanews

A post shared by JK24x7News (@jk24x7news) on

साथ ही सुशांत के पिता ने रिया की एक्समैनेजर श्रुति मोदी को भी मैसेज किया था। उन्होंने मैसेज में लिखा है कि ‘मैं जानता हूं कि सुशांत के सारे काम और उसे भी तुम देखती हो। वह अभी किस स्थिति में है इसके लिए बात करना चाह रहे थे। सुशांत से बात हुई थी तो वह कह रहा था कि मैं बहुत परेशान हूं। अब तुम सोचो कि एक पिता को कितनी चिंता होगी उसके लिए इसलिए तुमसे बात करना चाह रहा था। अब तुम बात नहीं कर रही हो, तो मैं मुंबई जाना चाहता हूं फ्लाइट का टिकट भेज दो।’

http://www.narayan98.co.in/

सुशांत के पिता द्वारा रिया को किया गया मैसेज हुआ वायरल, सीबीआई की पूछताछ में सुशांत के पिता व बहन ने दिया ये बयान

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub