
न्यूज टुडे नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में बनने वाली 1825 सड़कों का रविवार को शिलान्यास किया। वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश भर में इन सड़कों के बन जाने से यातायात सुगम होगा। सरकार जनता की सहूलियतों के लिए लगातार काम कर रही है। यह सभी 1825 सड़कें प्रदेश भर में हाटमिक्स प्लांट से बनाई जाएंगी। राजधानी लखनऊ में हुए वर्चुअली शिलान्यास समारोह में मौजूद रहकर सीएम ने यह शिलान्यास किया। सभी सड़कें जिला पंचायत से बनाई जाएंगी।
वर्चुअली शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर में सांसद व विधायकों समेत जिला स्तर के अफसर आनलाइन मौजूद रहे। एनआईसी सेंटरों पर जनप्रतिनिधियों ने मौजूद रहकर इन सड़कों के शिलान्यास के लिए सीएम योगी को धन्यवाद किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि अफसर यह सुनिश्चित कर लें कि तय समय में सड़कों के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाए। इसके साथ ही निर्माण की गुणवत्ता से कहीं कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सीएम ने ताकीद की कि सड़क निर्माण में लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायतों पर शासन गंभीरता से नजर रखेगा।कहीं से कोई शिकायत मिलने पर जिम्मेदार अफसरों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
शिलान्यास कार्यक्रम वर्चुअल हुआ। सीएम योगी लखनऊ से इसमें शामिल हुए। विभिन्न जिलों में सांसद, विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सेंटर पर मौजूद रहे। गोरखपुर के जिला पंचायत परिसर में मुख्य रूप से सांसद रवि किशन, विधायक फतेह बहादुर सिंह, विधायक संत प्रसाद, विधायक महेंद्र पाल सिंह, विधायक विपिन सिंह और विधायक शीतल पांडेय मौजदू रहे।