साथ निभाना साथिया की कोकिला और गोपी के डायलॉग का बना मजेदार गाना, गाने की वीडियो खूब हो रही है वायरल

टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ को लोगों ने खूब पसंद किया है । इन दिनों इस शो से जुड़ा एक वीडियो (Video) काफी वायरल (Viral) हो रहा है। इस वीडियो में कोकिलाबेन अपनी बहू गोपी को डांटते हुए नजर आ रही हैं, लेकिन इस डायलॉग में क्रिएटिव म्यूजिक (Creative Music) डालकर इसे
 | 
साथ निभाना साथिया की कोकिला और गोपी के डायलॉग का बना मजेदार गाना, गाने की वीडियो खूब हो रही है वायरल

टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ को लोगों ने खूब पसंद किया है । इन दिनों इस शो से जुड़ा एक वीडियो (Video) काफी वायरल (Viral) हो रहा है। इस वीडियो में कोकिलाबेन अपनी बहू गोपी को डांटते हुए नजर आ रही हैं, लेकिन इस डायलॉग में क्रिएटिव म्यूजिक (Creative Music) डालकर इसे एक गाने जैसा बना दिया है।

इस डायलॉग को सॉन्ग बनाने का काम यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate) ने किया है। यशराज मुखाटे ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। लेकिन वे प्रोफेशन से म्यूजिक प्रोड्यूसर (Music Producer) है। उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट व अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। जिससे लोगों द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है। यशराज ने इस सीन में एक ऑटोट्यून ट्विस्ट डालते हुए इस डायलॉग को मजेदार रैप म्यूजिक वीडियो (Rap Music Video) बना दिया है। इस वीडियो को अब तक 50 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है।

http://www.narayan98.co.in/

साथ निभाना साथिया की कोकिला और गोपी के डायलॉग का बना मजेदार गाना, गाने की वीडियो खूब हो रही है वायरल

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub