साक्षी के पति अजितेश को क्यों कर लिया पुलिस ने गिरफ़तार, पढ़ें इस खबर को अंत तक…

बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क। एक साल पहले चर्चा में रहे साक्षी मिश्रा और अजितेश का मामला काफी सुर्खियों में रहा था। शनिवार को फिर अजितेश के घर अचानक पहुंची पुलिस की खबर से दोनों को चर्चा में ला दिया। पुलिस ने अजितेश को गिरफ्तार किया। इसके बाद गाड़ी में बिठाकर कोतवाली ले आई। पीछे-पीछे साक्षी भी अपने दुधमुहे बच्चे को लेकर कोतवाली पहुंच गई। अजितेश और साक्षी के कोतवाली पहुंचने की खबर के बाद से दोनों फिर से जिले में सुर्खियों में आ गए हैं।

भाजपा से बिथरी चैनपुर विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा के पति अजितेश ने 2019 को प्रेमनगर इलाके के होटल में एमआर अमित मिश्रा को पीटने और उसके अपहरण की कोशिश की थी। मामले की रिपोर्ट नजदीकी थाने में लिखाई गई थी। सीसीटीवी फुटेज बयानों के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी का नाम खोला था। हमले के दौरान अजितेश के साथ चार और लोग थे, जिन्हें पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। शनिवार को उसी मामले में पुलिस ने अजितेश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी में बिठाकर कोतवाली ले आई। यहां से अजितेश को कोर्ट में पेश किया गया।

कोतवाली में परेशान दिखीं साक्षी मिश्रा
पिछले साल एमआर को पीटने के आरोप में अजितेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रेमनगर कोतवाली पहुंची तो अजितेश की पत्नी साक्षी मिश्रा भी पीछे-पीछे कोतवाली पहुंच गईं। दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर कोतवाली पहुंची साक्षी काफी परेशान दिख रही थीं। पुलिस पर जब कोतवाली से कोर्ट लेकर गई तो साक्षी बेटे के साथ कोर्ट भी पहुंच गईं। आपको बता दें कि तीन महीने पहले ही साक्षी ने बेटे को जन्म दिया था। इसकी जानकारी खुद अजितेश ने फेसबुक साझा की थी।
साक्षी और अजितेश की सुरक्षा में लगाए गए गनर भी कोतवाली पहुंचे
दो साल पहले विधायक की बेटी ने भागकर प्रेमी से अजितेश से शादी कर ली थी। शादी के बाद साक्षी और अजितेश ने एक वीडियो वायरल किया था जिसमें उन्होंने अपनी और अजितेश की जान का खतरा बताया था। इसको लेकर बरेली एसएसपी और अदालत से भी सुरक्षा की गुहार साक्षी ने लगाई थी। अदालत के आदेश के बाद साक्षी और अजितेश की सुरक्षा में उनके घर के बाहर गनर तैनात किए गए थे। शनिवार को अजितेश की गिरफ़्तारी के बाद गनर भी कोतवाली पहुंचे।