साइबर फ्रॉड का शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्‍थे  

लखनऊ। कभी केवाईसी (KYC) अपडेट, एटीएम ब्लॉक होने तो कभी लॉटरी जीतने के नाम पर आए दिन लोग ठगों के जाल में फंस जाते हैं। ठगी का पता जब तक चलता है तब तक खाते से हजारों-लाखों रुपये निकल चुके होते हैं। साइबर फ्रॉड (cyber fraud) के जरिए होने वाली ऐसी घटनाए झारखंड के जामताड़ा
 | 
साइबर फ्रॉड का शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्‍थे  

लखनऊ। कभी केवाईसी (KYC) अपडेट, एटीएम ब्‍लॉक होने तो कभी लॉटरी जीतने के नाम पर आए दिन लोग ठगों के जाल में फंस जाते हैं। ठगी का पता जब तक चलता है तब तक खाते से हजारों-लाखों रुपये निकल चुके होते हैं। साइबर फ्रॉड (cyber fraud) के जरिए होने वाली ऐसी घटनाए झारखंड के जामताड़ा (Jamtara) से की जाती हैं। तमाम शिकायतों के बाद साइबर क्राइम सेल की टीम ठगों के पीछे लगी थी। ऐसे ही एक शातिर प्रद्युम्न मंडल को टीम ने दिल्‍ली से गिरफ़तार किया है।
साइबर फ्रॉड का शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्‍थे  साइबर क्राइम (cybercrime) टीम के अनुसार ठग ने सैकड़ों लोगों से एक करोड़ से अधिक की ठगी (cheated) कबूली है। अभी मामले की जांच  (investigation) चल रही है। पूछताछ में शातिर कई अहम जानकारियां (information) दे सकता है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि सरोजनीनगर, गौरी विहार निवासी जितिन कपूर ने 10 दिसम्बर 2019 को सरोजनीनगर थाने में मुकदमा कराया था। जालसाज ने जितिन बीओबी के खाते से 49,400 रुपये फ्यूचर-पे वॉलेट में ट्रांसफर कर उड़ा लिए थे।

ऐसे पकड़ा गया शातिर ठग
जितिन कपूर की शिकायत पर साइबर क्राइम सेल ने जांच में जुटी थी। तभी पता चला कि ठग ने फ्यूचर पे अकाउंट के जरिए बिग बाजार से ऑनलाइन एलईडी टीवी बुक कराया। इसकी डिलेवरी दिल्ली के पते पर मंगाई थी। टीवी की डिलेवरी के दौरान पुलिस ने जालसाज को दबोच लिया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub