
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी बरेली में रविवार की सुबह सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन से बरेली जंक्शन पर एक शव को उतारा गया। मृतक प्राथमिक पाठशाला में शिक्षक था। पहले से ही डाबटीज का मरीज था। कोच में आचानक हार्टअटैक पड़ने से उसकी मौत हो गई। मृतक शकील अहमद मुरादबाद से बलिया के लिए ट्रेन में बैठे थे। जीआरपी पुलिस ने शव को ट्रेन से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुबह करीब 3:00 बजे रेल कंट्रोल से मैसेज जारी हुआ। ट्रेन नंबर (04650) सरयू यमुना एक्सप्रेस में मुरादाबाद से ट्रेन में बैठे यात्री शकील अहमद (58) पुत्र मो0 जहीर निवासी मिशन रॉड नियर चर्च थाना रसना जिला बलिया की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है। प्राथमिक पाठशाला जहांगीरपुर ब्लाक भोजपुर गाजियाबाद में तैनात शिक्षक शकील अहमद सरयू यमुना एक्सप्रेस में मुरादाबाद से बलिया के लिये ट्रेन में बैठे थे। रेल कंट्रोल से मैसेज मिलते ही ट्रेन को बरेली जंक्शन पर रोक लिया गया। जीआरपी पुलिस एसआई मुकेश कुमार ने शव को उतरवाया। मृतक शकील के साथी शिक्षक मोहम्मद कमाल ने बताया । शकील डायबटीज के रोगी थे। अचानक कोच में तबियत खराब हो गई। हार्टअटैक पड़ने से मौत हो गई। एसआई मुकेश कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। जीआरपी इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह राणा का कहना है, कि संभवता टीचर की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई है।