
न्यूज टुडे नेटवर्क। ह्यूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में जीआरएफ की परीक्षा क्वालीफाई करने वाले सम्भल के होनहार सारा मोईन,मरियमफात्मा,आमिर खान आदि छात्र छात्राओं को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मोहल्ला दीपा सराय मास्टर नसीम साहब के निवास पर छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए ट्रस्ट के संस्थापक नाजिश नसीर खान ने कहा कि यह छात्र-छात्राएं संभल का भविष्य हैं बस इनको निखारने उभारने व सामान्य की जरूरत है संभल में टैलेंट की कमी नहीं है।
सम्भल मे उनके लिए उच्च शिक्षा संस्थान होना चाहिए ताकि संभल के युवा शिक्षा के क्षेत्र में और आगे जा सके आज इन छात्र-छात्राओं ने जीआरएफ और नेट की परीक्षा पास करके संभल का नाम रोशन किया है जो कि संभल के लिए फक्र की बात है,जी आर एफ की परीक्षा पास करके इन छात्र-छात्राओं ने समाज का नाम रोशन किया है। युवाओं को इन छात्र छात्राओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी होती है।मास्टर नसीम साहब ने कहा कि ट्रस्ट हमेशा से छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करने में आगे रहा है।
ट्रस्ट का कार्य एक सराहनीय कदम है।अंत में नाजिश नसीर अहमद खान ने मरियम फात्मा, सारा मोईन, आमिर खान को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया,इस अवसर पर मोहम्मद जुबैर, नाजिर खान,रिजवान खांन जैन नसीम हुसैन,जुहेब खान नाजिश मियाँ, मास्टर नसीम मास्टर मकसूद, मास्टर शकील मास्टर बदरुद्दीन,ताहिर हुसेन,डॉक्टर जैन पठान आदि मौजूद थे।