समूह के नाम‌ पर महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाली महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

राजीव कुमार सक्सेना नानकमत्ता। समूह के नाम पर गांव की महिलाओं का बैंक में खाता खुलवाने तथा उनके नाम से बैंक से लोन करा कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर रकम हड़पने वाली आरोपी महिला के विरुद्ध पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने
 | 
समूह के नाम‌ पर महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाली महिला के विरुद्ध  मुकदमा दर्ज

राजीव कुमार सक्सेना

नानकमत्ता। समूह के नाम पर गांव की महिलाओं का बैंक में खाता खुलवाने तथा उनके नाम से बैंक से लोन करा कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर रकम हड़पने वाली आरोपी महिला के विरुद्ध पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम डियोडी निवासी पीड़िता हुस्ना आरा उर्फ छोटी पत्नी दीवान साह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में आरोप लगाया है कि हमारे गांव की ही सवाना पत्नी शहाबुद्दीन ने समूह बनाने और बैंक में पैसा जमा कराने तथा पैसे का अच्छा खासा ब्याज मिलने का प्रलोभन देते हुए पीड़िता के साथ ही गांव की अन्य छह महिलाओं को लालच देते हुए डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक ऊधम सिंह नगर की शाखा बिडौरा में से सभी के नाम लोन पास करा दिया । पीड़ित महिला का आरोप है कि धोखाधड़ी से लोन पास होते ही आरोपी महिला ने हमारे खातों से रकम निकलवा कर अपने पास रख लिया तथा हमसे कहा कि तुम्हारा सारा लोन माफ करा दूंगी। अगर लोन माफ नहीं कराया तो मैं खुद जमा कर दूंगी। पीड़िता व अन्य महिलाएं एक ही गांव के थे इसलिए आरोपी महिला की बातों के झांसे में आ गए। आरोप है कि सवाना ने लोन होने से पूर्व हमें बैंक के मैनेजर श्रीवास्तव से भी मिलवाया था। पुलिस को सौंपी तहरीर में पीड़िता ने कहा है कि हमें पता तब चला जब हमारे नाम से निकाले गए लोन पर बैंक द्वारा पैसा जमा न करने पर आरसी काटी गयी। जब उक्त सवाना तथा उसके पति शहाबुद्दीन से लोन जमा करने को कहा तो उनके द्वारा हमारे साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 504 ,506 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कर दिया है। इधर समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub