संसद से विवाद के बाद कुवैत कैबिनेट ने दिया इस्तीफा

कुवैत सिटी, 24 जनवरी (आईएएनएस)। विपक्षी नेतृत्व वाली संसद के साथ विवादों के बाद कुवैती कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया है।
 | 
कुवैत सिटी, 24 जनवरी (आईएएनएस)। विपक्षी नेतृत्व वाली संसद के साथ विवादों के बाद कुवैती कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सरकारी मीडिया के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री शेख अहमद नवाफ अल-अहमद अल-सबाह ने क्राउन प्रिंस शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह को कैबिनेट का इस्तीफा सौंपा।

राज्य मीडिया ने कैबिनेट के बयान का हवाला देते हुए विस्तार से बताया कि सोमवार के इस्तीफे की शुरुआत कार्यपालिका और विधायी प्राधिकरण के बीच गतिरोध के कारण हुई।

संसद मंगलवार को बुलाई जाने वाली थी।

निवर्तमान कैबिनेट, जिसे अक्टूबर में शपथ दिलाई गई थी, कुवैत में तीन साल में छठी थी।

सितंबर में, कुवैत ने विपक्ष के नेतृत्व वाली संसद का गठन करते हुए एक दशक में अपना छठा चुनाव किया।

--आईएएनएस

एसकेके

WhatsApp Group Join Now
News Hub