श्रद्धा हत्याकांड को जायज ठहराने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
बुलंदशहर (यूपी), 22 नवंबर (आईएएनएस)। बुलंदशहर पुलिस एक राशिद खान की तलाश कर रही है, जो एक वीडियो में श्रद्धा वाकर की जघन्य हत्या को सही ठहराते हुए नजर आ रहा है।
Nov 22, 2022, 16:13 IST
|


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राशिद को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जब कोई गुस्से में होता है, तो वह किसी को भी 35 के बजाय 36 टुकड़ों में काट सकता है।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह हत्या को सही ठहरा रहे हैं, राशिद कहते हैं, ऐसा होता है। अगर मैं गुस्से में हूं, तो मैं भी इसी तरह का व्यवहार कर सकता हूं।

एसएसपी बुलंदशहर ने कहा कि वीडियो दिल्ली में बनाया गया है, लेकिन चूंकि शख्स बुलंदशहर का रहने का दावा कर रहा है, इसलिए पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं और जैसे ही हमें यह व्यक्ति मिल जाएगा, उचित कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस
पीके/एएनएम