शिंदे और फडणवीस के साथ चीनी मिलों के प्रतिनिधिमंडल से अमित शाह ने की मुलाकात (लीड-1)

नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ चीनी मिलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। गृह मंत्रालय में हुई इस मुलाकात में चीनी उद्योग को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई।
 | 
नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ चीनी मिलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। गृह मंत्रालय में हुई इस मुलाकात में चीनी उद्योग को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक के बाद कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ आज दिल्ली में महाराष्ट्र की चीनी मिलों के प्रतिनिधिमंडल से भेंट की। उन्होंने कहा कि इस बैठक में चीनी मिलों व सहकारिता क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुयी है।

वहीं दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चीनी उद्योग को मजबूत और सशक्त बनाने पर सकारात्मक चर्चा हुई। हम उम्मीद करते हैं कि महाराष्ट्र के चीनी उद्योग और किसानों को इससे लाभ होगा। उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र की ओर से सहकारिता मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने चीनी उद्योग को बहुत गंभीरता से लिया है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ये भी कहा कि चीनी उद्योग में मार्जिन मनी, कार्यशील पूंजी, ऋण पुनर्गठन हो और प्राथमिक कृषि समितियों में सु²ढ़ीकरण होना चाहिए। इन सब मुद्दों पर गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है। वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र से एक्सपोर्ट को बढ़ाने को लेकर भी अमित शाह से चर्चा की गई है।

--आईएएनएस

एसपीटी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now