शाहजहांपुर: सपा जिलाध्यक्ष को जबरन गाड़ी में बैठा ले गई पुलिस

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के शाहजहांपुर जिले में सपा जिलाध्यक्ष और पुलिस में तेज झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस सपा जिलाध्यक्ष को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गई। जिस पर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। बाद दर्जनों कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश भर में निकाली जा रही।

सपा किसान यात्रा को निकालते समय आज रविवार की सुबह 11बजे सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खाँ को पुलिस ने उस वक्त हिरासत में ले लिया जब वह अपने महमंद जलाल नगर स्थित निवास से निकल रहे थे। काफी देर तक पुलिस से नोकझोंक होती रही और वह यात्रा निकालने की ज़िद पर अडे रहे। बाद में सपा जिलाध्यक्ष तनवीर को सदर बाजार पुलिस ने जबरदस्ती हिरासत में लेकर अपनी गाड़ी में बिठा लिया।
