
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के जिले शामली में बीते दिन शनिवार को हुए दोहरे हत्याकांड में मृतकों के परिजनों सहित सैकड़ो लोगों ने न्याय की मांग करते हुए शव को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर रख कर जाम लगा दिया। जानकारी पर कांधला थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। परीजनों को सझाने का प्रयास किय। लेकिन परिजन अड़े रहे। शामली सीओ सिटी मौके पर पहुच कर आरोपीयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। मामला कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली का है। बीते दिन शनिवार को गावं के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान सोमपाल व समर्थकों द्वारा चलाई गई गोली से कर्मवीर सिंह व राहुल की मौत हो गई थी। मृतक के भाई प्रदीप द्वारा प्रधान व उसके दो पुत्रों सहित अन्य कई लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराते हुए गिरफ्तारी की मांग की गई थी। शनिवार देर रात कर्मवीर का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया। इसके बाद मृतक के परिजनों सहित सैकड़ो लोगो ने न्याय की मांग करते हुए हत्यारोपी प्रधान व उसके पुत्रों सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी न होने पर दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग स्थित पुलिस चौकी के पास शव रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही कांधला थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जाम खुलवाने का प्रयास करने लगे। लेकिन लोग अड़े रहे जिसकी सूचना पर शामली सीओ सिटी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।