
न्यूज टुडे नेटवर्क। तराई में कोहरे की चादर अब घनी हो गई है और सड़कों पर विजिबिलिटी भी कम हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार बारह दिसंबर से सर्दी पूरे जोर पकड़ेगी। बुद्धवार और गुरूवार को पश्चिमी यूपी में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे का सबसे ज्यादा असर तराई से सटे पीलीभीत के इलाकों में है। पीलीभीत के तराई और नदियों और जंगलों से सटे इलाकों पूरनपुर दियोरियों बीसलपुर में देखा गया।
पीलीभीत बरेली हाईवे पर वाहनों की रफ़्तार बेहद धीमी रही। बरेली शहर में भी गुरूवार सुबह घने कोहरे का रिकार्ड दर्ज किया गया। इसके अलावा रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा,बिजनौर तक घने कोहरे के कारण वाहनों को चलने में काफी दिक्कत हुई। घने कोहरे के कारण सबसे ज्यादा दिक्कत सड़कों पर चलने वाले वाहनों को हो रही है। सर्दियों के मौसम घना कोहरा अक्सर हादसों का सबब बनता है। ऐसे में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है।