विधायक जब पहुंचे अस्पताल, तो कर्मचारी बेड पर सुखा रहे थे गेहूं

पटना, 31 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर से जदयू विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में हो रहे कुप्रबंधन का पदार्फाश किया।
 | 
पटना, 31 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर से जदयू विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में हो रहे कुप्रबंधन का पदार्फाश किया।

विधायक औचक निरीक्षण पर थाकहारा गांव स्थित सीएचसी पहुंचे, तो देखा कि अस्पताल के बेड पर गेहूं सुखाया जा रहा है। इसके अलावा विधायक ने पाया कि सीएचसी में ऑपरेशन थियेटर को स्टोर रूम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है और दवाएं कूड़ेदान में फेंक दी गई हैं।

सिंह ने कहा, यह बिल्कुल चौंकाने वाला था कि अस्पताल के कर्मचारी गेहूं सुखाने के लिए बिस्तरों का उपयोग कर रहे थे। पुरुष और महिला वाडरें में गंदगी और धूल जमी थी। दवाओं को कूड़ेदान में फेंक दिया गया है और एक ऑपरेशन थियेटर को स्टोर रूम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, जब हमने अस्पताल के रोस्टर की जांच की, तो कई डॉक्टर और नर्स अनुपस्थित पाए गए, सीएचसी में पूरी तरह से अव्यवस्था थी, जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। मैं जिलाधिकारी और सिविल सर्जन से मिलूंगा और इसकी शिकायत करूंगा।

--आईएएनएस

सीबीटी

WhatsApp Group Join Now