वरुण, पुलकित, अली, मनजोत स्टारर फुकरे 3 रिलीज के तैयार

मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, अली फजल, मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा की कॉमेडी फिल्म फुकरे की तीसरी किस्त 7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
 | 
मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, अली फजल, मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा की कॉमेडी फिल्म फुकरे की तीसरी किस्त 7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

फुकरे 3, जिसमें पंकज त्रिपाठी भी हैं, मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित है।

वरुण ने ट्विटर पर अपना उत्साह व्यक्त किया, एक फिल्म जो मेरे लिए वास्तव में खास है। एक फिल्म जिसके साथ मैंने अपनी यात्रा शुरू की थी। एक चरित्र जो मेरे नाम का पर्याय है! चूचा आ रहा है, तीसरी बार अपने फुकरों की टोली के साथ मिलते हैं 7 सितंबर 23 से सिनेमा घरों में !!

पहली किस्त 2013 में और फुकरे रिटर्न्‍स 2017 में रिलीज हुई थी।

फिल्म चार दोस्तों हनी, चूचा, लल्ली और एक महिला गैंगस्टर भोली पंजाबन के इर्द-गिर्द घूमती है।

--आईएएनएस

पीटी/आरआर

WhatsApp Group Join Now
News Hub