लाल किला में स्वतंत्रता दिवस तैयारियां तेज, जानें किन फूलों से सजाई जाएंगी प्रधानमंत्री की स्टेज

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिल्ली के लाल किला में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले (red fort) से देश को संबोधित करेंगे। इस बार की सजावट सोलन के विशेष फूलों (special flowers) से की जाएगी। फूलों की खेती के लिए मशहूर सोलन जिले में चायल
 | 
लाल किला में स्वतंत्रता दिवस तैयारियां तेज, जानें किन फूलों से सजाई जाएंगी प्रधानमंत्री की स्टेज

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिल्ली के लाल किला में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले (red fort) से देश को संबोधित करेंगे। इस बार की सजावट सोलन के विशेष फूलों (special flowers) से की जाएगी। फूलों की खेती के लिए मशहूर सोलन जिले में चायल के साथ लगते महोग गांव से यह फूल दिल्ली भेजे जाएंगे।

लाल किला में स्वतंत्रता दिवस तैयारियां तेज, जानें किन फूलों से सजाई जाएंगी प्रधानमंत्री की स्टेज15 अगस्त पर सजावट के लिए चार पेटी गोल्डन सूरजमुखी (golden sunflowers)  का विशेष आर्डर दिया गया है। इन फूलों के तैयार होने में अभी वक्त है। ऐसे में 100 गोल्डन सूरजमुखी फूल दिल्ली भेजे जाएंगे। फ्लोरीकल्चर में रजत पदक विजेता पुष्प उत्पादक ओम प्रकाश ने बताया कि लंबे समय के बाद कर्सेेंटियम, गुलदाऊदी, यूस्टोमा तथा यूस्टोफिला की भी डिमांड (demand) आई है। उन्होंने बताया कि पहली बार महोग में हॉलैंड के गोल्डन सूरजमुखी के एक हजार बीज तैयार किए गए हैं। अधिक डिमांड के बावजूद वह 100 फूल ही भेज पा रहे हैं।

http://www.narayan98.co.in/

लाल किला में स्वतंत्रता दिवस तैयारियां तेज, जानें किन फूलों से सजाई जाएंगी प्रधानमंत्री की स्टेज

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub