लखीमपुर: एसएसबी ने दो नेपालियों समेत हजारों का सामान पकड़ा

न्यूज टुडे नेटवर्क। एस एस बी ने गश्त के दौरान भारत नेपाल सीमा पर दो नेपाली तस्करों को हजारों का सामान मोटरसाइकिल पर लादकर भारत से नेपाल ले जाते समय पकड़ लिया है पकड़े गए आरोपियों को सामान समेत कस्टम के हवाले कर दिया गया है। 49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की
 | 
लखीमपुर: एसएसबी ने दो नेपालियों समेत हजारों का सामान पकड़ा

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। एस एस बी ने गश्‍‍‍त के दौरान भारत नेपाल सीमा पर दो नेपाली तस्करों को हजारों का सामान मोटरसाइकिल पर लादकर भारत से नेपाल ले जाते समय पकड़ लिया है पकड़े गए आरोपियों को सामान समेत कस्टम के हवाले कर दिया गया है।

49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की सीमा चौकी बसही के प्रभारी निरीक्षक इस्पेक्टर राज मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को दो नेपाली तस्कर बाइक पर चार बोरी यूरिया और 99 पैकेट तंबाकू के लादकर भारत से नेपाल ले जाने की फिराक मे थे तभी गश्त कर रहे जवानों ने घेरा बंद कर पकड़ लिया , पकडे गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम हंसराज पुत्र गोपी साह आयु 38 वर्ष, दूसरा मनोज तुड़वा पुत्र बलविंदर तुड़वा ग्राम बैसाखी ,नगर पालिका बेलोरी जिला कंचनपुर नेपाल का निवासी बताया है । 59,974 का सीजर बनाकर समान समेत आरोपियों  को पलिया कस्टम के हवाले कर दिया गया है ।

पेट्रोलिंग के दौरान तस्करों को पकड़ने वाली टीम में मुख्य रुप से बसही सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राज मोहन सिंह, हेड कांस्टेबल देवी शंकर यादव, कांस्टेबल गौरव कुमार, सुरेंद्र कुमार और धर्म सिंह मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub