लखनऊ में बनेगा ‘हैपी स्ट्रीट्स’ जानिए कहां ?

लखनऊ (Lucknow) में मरीन ड्राइव बनेगा आकर्षक, मनोरंजन से लेकर खाने-पीने तक की रहेंगी व्यवस्था। उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ में राज्य सरकार (State Government) स्मार्ट सिटी (Smart City) के तहत मरीन ड्राइव को ‘हैपी स्ट्रीट्स’ (‘Happy Streets’) के रूप में विकसित (Developed) करने जा रही है। गोमतीनगर के समतामूलक चौराहे के पास मरीन
 | 
लखनऊ में बनेगा ‘हैपी स्ट्रीट्स’ जानिए कहां ?

लखनऊ (Lucknow) में मरीन ड्राइव बनेगा आकर्षक, मनोरंजन से लेकर खाने-पीने तक की रहेंगी व्‍यवस्‍था। उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ में राज्य सरकार (State Government) स्मार्ट सिटी (Smart City) के तहत मरीन ड्राइव को ‘हैपी स्ट्रीट्स’ (‘Happy Streets’) के रूप में विकसित (Developed) करने जा रही है। गोमतीनगर के समतामूलक चौराहे के पास मरीन ड्राइव पर अब लोग रोज ‘हैपी स्ट्रीट्स’ का मजा ले सकेंगे। इसमें विभिन्‍न आयोजनों के साथ-साथ खाने-पीने की चीजों के लिए फूड ट्रक (Food Truck) भी लगाए जाएंगे।
लखनऊ में बनेगा ‘हैपी स्ट्रीट्स’ जानिए कहां ?हैपी स्ट्रीट्स के लिए लालबाग स्थित लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम, डीएम अभिषेक प्रकाश, जॉइंट पुलिस कमिश्नर (JPC) लॉ एंड ऑर्डर (Law and order) नवीन अरोड़ा, नगर आयुक्त (Municipal Commissioner) इंद्रमणि त्रिपाठी, डीसीपी (DCP) चारू निगम व अन्य अधिकारियों ने बैठक की। इसमें जेसीपी ने कहा कि मरीन ड्राइव को ‘हैपी स्ट्रीट्स’ नाम दिया है इसलिए वहां मॉर्निंग वॉक व टहलने जाने वालों के लिए मनोरंजन की व्यवस्थाएं की जाएंगी। खाने-पीने के लिए मोबाइल फूड ट्रक भी लगवाए जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub