रुद्रपुर: 25 दिसंबर को किसानों के दिल्ली कूच से प्रशासन अलर्ट, बातचीत के जरिए किसानों को रोकने की पहल

रुद्रपुर। तराई से 25 दिसंबर को सैकड़ों की संख्या में किसान दिल्ली कूच करेंगे। इसे लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारी इस रैली को स्थगित कराने के प्रयास में जुट गए हैं। सूत्रों की मानें तो किसान शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जाने के फैसले पर अडिग हैं। पुलिस के सामने कानून व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती है। पुलिस किसानों को रोकने के हर संभव प्रयास कर सकती है। हालांकि पुलिस के अधिकारी बातचीत के जरिए कोई रास्ता निकालने की कोशिश में हैं।

गौरतलब है कि तराई के किसान दिल्ली कूच के लिए व्यापक तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पांच सौ वाहन दिल्ली के लिए रवाना होने की तैयारी है। किसान रैली को रोकने के लिए गदरपुर की सीमा पर स्थित गुरूद्वारा नवाबगंज में किसान आंदोलन को लेकर कार सेवा प्रमुख बाबा अनूप सिंह के नेतृत्व में 25 दिसंबर को किसानों से दिल्ली जाने के सम्बंध में किसानों से किये गए आह्वान पर अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर राजेश भट्ट व उपजिलाधिकारी बाजपुर अब्ज प्रसाद बाजपेयी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बाबा अनूप सिंह से प्रस्तावित दिल्ली कार्यक्रम को स्थगित किये जाने का आग्रह किया गया। जिस पर बाबा अनूप सिंह ने कहा कि उक्त कार्यक्रम किसान संगठनों द्वारा आयोजित किये जाने की बात कहते हुए इसमें परिवर्तन के लिए उनसे वार्ता किये जाने की बात कही।

प्रशासन की ओर से उक्त कार्यक्रम को शांतिपूर्वक तरीके से आयोजित कराने तथा पुलिस का सहयोग करने को कहा गया, जिस पर बाबा अनूप सिंह ने सिख समुदाय विशेषकर युवा वर्ग से शांतिपूर्वक तरीके से कार्यक्रम आयोजित करने, पुलिस द्वारा रोके जाने पर किसी भी तरह का विवाद न करने पुलिस को सहयोग करने की अपील किये जाने की बात कही गई तथा इस संबंध में एक अपील पत्र भी जारी किया गया।
एसपी सिटी देंवेंद्र पिंचा ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बातचीत की जा रही है।