रुद्रपुर। तराई किसान संगठन के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह विर्क ने कहा कि गाजीपुर में हजारों की संख्या में किसान जुट रहे हैं। प्रतिदिन संख्या बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि बीस हजार के करीब किसान इस समय गाजीपुर बॉर्डर पर कड़क ठंड के अंदर खुले आसमान में पड़ा है और सरकार लगातार दमन पर उतारू है। उत्तराखंड से भी बड़ी संख्या में किसान गाजीपुर में पहुंच रहा है, लेकिन रास्ते में जगह-जगह पर पुलिस किसानों को रोक रही है। उनकी गाड़ियों को पकड़कर सीज कर रही है। ट्रैक्टर ट्राली को रोका जा रहा है।
बताया कि इस आंदोलन में शहीद हुए किसानो 19 दिसम्बर को गांव गांव में 11:00 से 1:00 तक श्रद्धांजलि दी जाएगी एवं तीनों कानूनों को वापस करने की मांग की जाएगी।