रुद्रपुर: 13 जनवरी को किसान देशभर में इस तरह जताएंगे विरोध

रुद्रपुर। तराई किसान संगठन के अध्यक्ष तजिन्दर सिह विर्क ने कहा कि 13 जनवरी को देशभर में तीनों कानूनों की प्रतियां जलाने का फैसला संयुक्त मोर्चे द्वारा लिया गया है।
उन्होंने कहा कि 13 तारीख को लोहड़ी, मकर संक्रांति के पर्व पर इन कानूनों के प्रतियां जलाने के लिए देशभर में आह्वान किया गया है। रुद्रपुर में भी 13 तारीख को गल्ला मंडी में लोग एकत्रित होकर मार्च करते हुए गांधी पार्क पहुंचेंगे। वहां पर इन तीन कानूनों को जलाएंगे। विर्क ने कहा कि वह किसानों के गाजीपुर में पिछले 47 दिन से संघर्ष कर रहे हैं और उत्तराखंड के किसानों का लगातार गाजीपुर आना जारी है। बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं गाजीपुर पहुंच रही हैं और क्षेत्र में भी किसान लगातार संघर्ष कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि वह 13 तारीख को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे और लोगों से गाजीपुर आने की अपील करेंगे।
