रुद्रपुर: हाइवे चौड़ीकरण को दुकानदारों को अतिक्रमण तोड़ने को दो दिन की मोहलत

रुद्रपुर। नेशनल हाइवे के परियोजना निदेशक ने नैनीताल हाइवे के दर्जनों दुकानदारों पर नोटिस जारी करके 27 दिसम्बर तक अपना निर्माण हटाने का अवसर दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि 28 दिसम्बर को अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण किया जाएगा। गौरतलब है एनएच 87 रामपुर से काठगोदाम तक चौड़ीकरण का काम पिछले तीन सालों से
 | 
रुद्रपुर: हाइवे चौड़ीकरण को दुकानदारों को अतिक्रमण तोड़ने को दो दिन की मोहलत

रुद्रपुर। नेशनल हाइवे के परियोजना निदेशक ने नैनीताल हाइवे के दर्जनों दुकानदारों पर नोटिस जारी करके 27 दिसम्बर तक अपना निर्माण हटाने का अवसर दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि 28 दिसम्बर को अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण किया जाएगा।

गौरतलब है एनएच 87 रामपुर से काठगोदाम तक चौड़ीकरण का काम पिछले तीन सालों से चल रहा है। इसके तहत रुद्रपुर में भी नैनीताल हाइवे का चौड़ीकरण होना है। इसकी जद में नैनीताल रोड की दर्जनों दुकानें आ रही हैं। पूर्व में दुकानों को बचाने के लिए व्यापारियों ने आंदोलन भी किया था। व्यापारी इस मामले को लेकर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भी मिले थे। उस समय व्यापारियों को राहत देने के लिए नैनीताल हाइवे पर फ्लाईओवर का निर्माण कराये जाने का आश्वासन व्यापारियों को दिया गया था। बाद में फ्लाईओवर खटाई में पड़ गया। यदि पिलर पर फ्लाई ओवर बनता तो दुकानें बच सकती थी।

शहर में इंदिरा चौक से डीडी चौक तक सैकड़ों फड़ और पक्की दुकानें आ रही हैं। जिन्हें हटाने के लिए एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में दुकानदारों ने 27 दिसम्बर 2020 तक स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने को कहा गया है अन्यथा 28 दिसम्बर को एनएचएआई और प्रशासन अभियान चलाकर एनएच की जद में आ रही दुकानों का ध्वस्तीकरण करेगी। दो के समय से व्यापारियों हड़कंप मच गया है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub