
रुद्रपुर। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वे मोदी बनाम चुनाव की भाजपा की रणनीति को खत्म करना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने का सुझाव दिया है, जिस पर वह आज भी कायम हैं।
वह एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर चुनाव को मोदी बनाम चुनाव बना कर लड़ा है। वह चाहते हैं कांग्रेस अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दे तो भाजपा को भी स्थानीय चेहरा मजबूरी में घोषित करना पड़ेगा। फिर मोदी की भूमिका आगंतुक नेता की रह जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका यह सुझाव पूरे देश के परिप्रेक्ष्य में है।
किसान आंदोलन पर श्री रावत ने कहा कि इसमें शहीद हुए किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाए और उनके आश्रितों को उचित मुआवजा दिया जाए। कहा कि केन्द्र सरकार को किसानों की भावना समझनी चाहिए और तीनों कृषि कानून वापस ले लेने चाहिए। कहा कि मंडी व एमएसपी नहीं रहेगी तो सस्ता गल्ला वितरण प्रणाली का अस्तित्व स्वत: खत्म हो जाएगा।