रुद्रपुर: सुसाइड से पहले आखिरी कॉल अपने दोस्त को की, यह थी वजह

रुद्रपुर। अपने मरने से एक युवक ने अपने दोस्त को आखिरी बार फोन किया और लोकेशन बता दी। इसके बाद उसने गूलरभोज डाम में छलांग लगा दी। बाद में उसकी लाश मिली। युवक बीएससी करने के बाद कोई सम्मानजनक जॉब न मिलने से हताश था। महानगर के जगतपुरा निवासी घासीराम का 22 वर्षीय पुत्र सूरज
 | 
रुद्रपुर: सुसाइड से पहले आखिरी कॉल अपने दोस्त को की, यह थी वजह

रुद्रपुर। अपने मरने से एक युवक ने अपने दोस्त को आखिरी बार फोन किया और लोकेशन बता दी। इसके बाद उसने गूलरभोज डाम में छलांग लगा दी। बाद में उसकी लाश मिली। युवक बीएससी करने के बाद कोई सम्मानजनक जॉब न मिलने से हताश था।

महानगर के जगतपुरा निवासी घासीराम का 22 वर्षीय पुत्र सूरज प्रजापति घर से स्कूटी लेकर निकला था। उसने घर में किसी को कुछ नहीं बताया था। बाद में उसने मुहल्ले के ही अपने दोस्त संजय को फोन करके सिर्फ इतना कहा कि वह गूलरभोज में है और जिंदगी का आखिरी काॅल उसे कर रहा है। अब उसे उसकी आवाज कभी सुनाई नहीं देगी। संजय ने वजह जाननी चाही तो उसने फोन काट दिया। उसके बाद संजय ने कई बार फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। जिस पर घबरा कर संजय ने सूरज के ताऊ सुमेर प्रजापति को सारी बात बताई। परिजनों ने गूलरभोज पुलिस से संपर्क साधा तो पुलिस ने गूलरभोज डाम पर एक स्कूटी खड़ी होने की पुष्टि की, जिस पर परिजन मौके पर पहुंच गए। छानबीन करने पर सूरज का शव पानी में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया गया कि बीएससी करने के बाद भी उसे कोई सम्मानजनक नौकरी नहीं मिल पाई थी, जिससे वह परेशान था। परिवार वाले उसे कुछ काम धंधा शुरू करने की सलाह दे रहे थे। इसी हताशा में उसने मौत को गले लगा लिया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub