
रुद्रपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता करने में सुल्तानपुर पट्टी चौकी में तैनात उपनिरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, कांस्टेबल अमित जोशी, सुबोध शर्मा, दर्शन सिंह, व बबलू गोस्वामी को लाइन हाजिर किया गया। भविष्य में भी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वालों के प्रति कार्यवाही जारी रहेगी।
एसएसपी ने उपनिरीक्षक कमाल हसन को प्रभारी एसओजी से प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी, सतीश कापड़ी एसएसआई काशीपुर से एसएसआई रुद्रपुर प्रथम, उपनिरीक्षक देवेन्द्र गौरव को वरिष्ठ उपनिरीक्षक बाजपुर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक काशीपुर, उपनिरीक्षक रमेश तिवारी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक रुद्रपुर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वितीय रुद्रपुर, राजेश पांडे प्रभारी एडीटीएफ को एसओजी का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है।