रुद्रपुर: सड़क चौड़ीकरण के लिए एक तरफ से चलाया जाए अभियान: ठुकराल

रुद्रपुर। नैनीताल रोड से इंदिरा चौक से डीडी चौक के बीच अतिक्रमण हटाने को दिए गए नोटिस की मियाद खत्म होते ही फड़ वाले एकत्र हो गए। विधायक राजकुमार ठुकराल, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा एव॔ महामंत्री हरीश अरोरा ने व्यापारियों की रोजी रोटी बचाने के लिए फिलहाल दुकानें न उजाड़े जाने की मांग की। साथ ही दुकानदारों को अन्यत्र बसाने की मांग रखी। व्यापारी जुलूस की शक्ल में एनएचएआई के परियोजना निदेशक के कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।

सोमवार को सुबह ही एकत्र हो गए। जिस पर व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंच गए। बाद में विधायक राजकुमार ठुकराल पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह पार्किंग के लिए व्यापारियों को नहीं उजड़ने देंगे। यदि सड़क चौड़ीकरण होगा तो व्यापारी उसमें सहयोग करेंगे, लेकिन वह डीएम से बेंडिंग जोन बना कर व्यापारियों को बसाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए एक तरफ से अतिक्रमण हटाया जाए। बाद में पीडी योगेश शर्मा से उन्होंने एक तरफ से अभियान चलाने को कहा।
