रुद्रपुर । छेड़छाड़ करने मामले में सजा पाए एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिले में अपराधियों की धरपकड़ एवं एवं गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस द्वारा वारंटी मलकीत सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी कैथूलिया थाना नानकमत्ता को अपराध संख्या 843/2011धारा 354 आईपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त अभियुक्त को छेड़छाड़ धारा 354 आईपीसी के तहत एक वर्ष की सजा हुई थी, जिस पर आरोपी ने उच्च न्यायालय से अपील की थी। उसकी अपील निरस्त हो चुकी है। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।