
रुद्रपुर। रामपुर रोड स्थित एक फैक्ट्री में हुए हादसे में एक श्रमिक की जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बिलासपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अफसर नगर ढोरिया निवासी राजेश पुत्र सूरज पाल रामपुर रोड पर टैमरा स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। बताया जा रहा है कि क्रेंक पर रखा साढ़े तीन क्विंटल का बंडल किसी तरह उसके ऊपर गिर गया, जिसमें दब कर उसकी मौत हो गई।
हालांकि जैसे ही फैक्ट्री प्रबंधन को हादसे की जानकारी मिली, वैसे ही उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। प्रबंधन ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।