रुद्रपुर: शहीद देव बहादुर की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

किच्छा। पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलकराज बेहड़ ने आज किच्छा विधानसभा के ग्राम गौरीकलां खुर्पिया में शहीद स्व देव बहादुर की याद में रखे गए क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया। इस दौरान पिच पर पहुँच कर सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दीं। श्री बेहड़ ने
 | 
रुद्रपुर: शहीद देव बहादुर की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

किच्छा। पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलकराज बेहड़ ने आज किच्छा विधानसभा के ग्राम गौरीकलां खुर्पिया में शहीद स्व देव बहादुर की याद में रखे गए क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया। इस दौरान पिच पर पहुँच कर सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दीं।

श्री बेहड़ ने कहा कि शहीद स्व देव बहादुर देश की सेवा करते हुए सीमा पर वीर गति को प्राप्त हो गए। शहीद देव बहादुर का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता। हमारे देश के जवान सीमा पर अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं तभी हम सब अपने अपने घरों में सुरक्षित बैठे हैं।

श्री बेहड़ ने कहा कि खेल का बच्चों के जीवन में एक अलग ही महत्व है। खेल से बच्चों को अच्छा स्वास्थ्य व ऊर्जा प्राप्त होती है। इसलिए हम सब को बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित करना चाहिए, ताकि बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास अच्छे से हो सके।

श्री बेहड़ ने टूर्नामेंट के सभी आयोजकों व खिलाड़ियों व ग्रामवासियों को बधाई दी।
इस दौरान शहीद के पिता शेर बहादुर, अशोक कुमार,अनुज वर्मा, दुर्गेश वर्मा, जयदीप, चंद्रशेखर, मनोज, अभय, मोनू, संजय, विकास आदि लोग मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub