रुद्रपुर: विभिन्न समस्याओ को लेकर कांग्रेसियों ने बिष्ट के नेतृत्व में फूंका केंद्र सरकार का पुतला

रुद्रपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा प्रभारी गोबिंद सिंह बिष्ट व महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा के नेतृत्व में बढ़ती महँगाई व बेरोज़गारी और किसानों की दुर्दशा के ख़िलाफ़ राज्य सरकार का पुतला दहन क़िया गया, जिसमें विधानसभा प्रभारी श्री बिष्ट ने कहा कि राज्य सरकार महँगाई और बेरोज़गारी को रोकने में असफल साबित हुई है ।

आज किसान आंदोलन को मजबूर हैं लेकिन भाजपा सरकार हठधर्मिता पर उतारू है। महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेज़ा ने कहा कि आज किसान सड़कों पर है। इतनी ठंड होने के बावजूद किसान खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर है, लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद सोए हुए है। हम सरकार से माँग करते हैं कि किसानों के पक्ष में तीनों काले क़ानून वापस लिए जाएं और सरकार महँगाई और बेरोज़गारी पर सकारात्मक क़दम उठाए।

इस मौक़े पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, पूर्व मण्डी समिति अध्यक्ष अरुण पाँडे, वरिष्ठ नेता विज़य यादव, प्रदेश सचिव नंदलाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सन्दीप चीमा, पार्षद बबिता बैरागी, मोहन भारद्वाज, परवेज़ कुरेशी, बाबू खान, महामंत्री अर्जुन बिश्वस, उमा सरकार, राघव सिंह, कोशल बिश्वास, रवि कठेरिया, फ़ैज़राज खान आदि कार्यकर्ता मोजूद थे