रुद्रपुर: विकास प्राधिकरण को लेकर एक फरवरी को भूख हड़ताल करेंगे विधायक प्रवक्ता

रुद्रपुर । भाजपा विधायक के प्रवक्ता एवं भाजपा नेता आशीष छाबड़ा ने जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ एक फरवरी को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है।
मीडिया को जारी बयान में विधायक प्रवक्ता आशीष छाबड़ा ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि विषम भौगेलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखण्ड राज्य में जिला विकास प्राधिकरण का गठन औचित्यहीन है। प्राधिकरण का गठन करके सरकार ने एक तरह से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम किया है। इससे सरकार की जीरो टाॅलरेंस की परिकल्पना सार्थक नहीं हो पा रही है। विधायक प्रवक्ता ने कहा कि खून पसीने की कमाई से आम आदमी को अपना छोटा सा घर बनाने में भी आज तमाम कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपनी ही जमीन पर घर बनाने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं, यह सब प्राधिकरण की देन है। विकास प्राधिकरण लोगों के सपनों पर ग्रहण लगा रहा है। लोगों में प्राधिकरण के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। विधायक प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहाड़ी जनपदों से प्राधिकरण हटाने की घोषणा करके एक बार फिर मैदान और पहाड़ के बीच खाई खोदने का काम किया है, जबकि सच्चाई यह है कि प्राधिकरण की आड़ में भ्रष्टाचार पहाड़ से ज्यादा मैदानी क्षेत्रों में पनप रहा है, क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों की अपेक्षा निर्माण कार्य मैदानी क्षेत्रों में अधिक होते हैं, इसीलिए प्राधिकरण के अधिकारी यहां जनता को दोनों हाथों से लूटने का काम कर रहे हैं। भाजपा नेता छाबड़ा ने कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर उत्तराखण्ड राज्य का गठन किया गया था वह उद्देश्य आज अधूरे नजर आ रहे हैं। विकास प्राधिकरण जैसे विभाग उत्तराखण्ड की जनभावनाओं पर कुठाराघात है। ऐसे विभाग को पूरे उत्तराखण्ड से हमेशा के लिए समाप्त किया जाना चाहिए। विधायक प्रवक्ता ने कहा कि प्राधिकरण को पहाड़ और मैदान दोनों जगह समान रूप से हटाने की मांग को लेकर वह एक फरवरी सोमवार को प्रातः 10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर शहीद उधम सिंह की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय भूख हडताल पर बैठेंगे।
