रुद्रपुर। उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन रुद्रपुर के सदस्यों ने कार्य बहिष्कार कर वेतन दिलाने की मांग की।
उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया कर्मचारियों ने विगत पांच माह से वेतन न मिलने की वजह से अपनी आवाज निगम मुख्यालय देहरादून तक पहुंचाई। परंतु प्रबंधन तंत्र द्वारा चल रहे कार्य बहिष्कार कार्यक्रम दिनांक 13 जनवरी को वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया। वेतन देने कि किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस पर संगठन के पदाधिकारियों ने आज दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार करने के लिए कर्मचारी विवश हैं । कार्य बहिष्कार कार्यक्रम में संगठन के शाखा अध्यक्ष गोपेश्वर श्रीवास्तव, शाखा मंत्री प्रीतम दास, सोहन लाल गुप्ता, संगठन मंत्री मनिंदर सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बलदेव सिंह, हाशिम मियां, पवन गुप्ता, जसवीर सिंह चीमा, पवन कुमार, उमेश कुमार, नंदू सिंह, पवन कुमार, धर्मपाल कंबोज, अमर सिंह, अंजनी कुमार, गुरमेल सिंह, जयप्रकाश यादव, अनिल ठाकुर हिमांशु भट्ट, पंकज सिंह, नूर अली, नरदेव राणा मनमोहन सिंह, देवकीनंदन आदि ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि वेतन न मिलने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।