रुद्रपुर: राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में इस हद तक लापरवाही, ऐसे हो रही शिशुओं की परेड

रुद्रपुर। सरकार भले ही राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक कर रही हो, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण आंगनबाड़ी केंद्र पर होने वाला टीकाकरण ठप पड़ा है। अभिभावक अपने बच्चों को लेकर टीकाकरण के लिए पहुंचते हैं, मगर उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र पर
 | 
रुद्रपुर: राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में इस हद तक लापरवाही, ऐसे हो रही शिशुओं की परेड

रुद्रपुर। सरकार भले ही राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक कर रही हो, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण आंगनबाड़ी केंद्र पर होने वाला टीकाकरण ठप पड़ा है। अभिभावक अपने बच्चों को लेकर टीकाकरण के लिए पहुंचते हैं, मगर उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र पर यह जानकारी तक नहीं है कि बच्चों को वहां किस दिन टीका लगाया जाएगा। है न राष्ट्रीय कार्यक्रम का खुला मजाक।

पिछले दिनों से टीकाकरण कार्यक्रम बाधित है। बताया गया कि जो एएनएम टीका लगाती हैं वह मेडिकल अवकाश पर हैं। शनिवार यानि छह फरवरी को सिंह कालोनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण होना चाहिए था, लेकिन उस दिन वहां आए अभिभावकों को बताया कि पल्स पोलियो के कारण टीकाकरण कार्यक्रम नहीं है। बुधवार को भूरारानी में टीकाकरण कार्यक्रम होना था, लेकिन आज भी इलाके भर के बच्चों को बगैर टीकाकरण के लौटना पड़ा, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किसी अन्य एएनएम की ड्यूटी नहीं लगाई। आंगनबाड़ी केंद्र पर यह जानकारी भी नहीं थी कि आखिर कब और किस केंद्र पर टीके लगेंगे। नियमानुसार बच्चों का समय पर टीकाकरण होना चाहिए। यदि कोई स्वास्थ्य कर्मी मेडिकल अवकाश पर है तो उसके स्थान पर रिलीवर की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए, मगर लगता है कि इस जिले के अधिकारी टीकाकरण के प्रति गंभीर नहीं हैं, अन्यथा यह अव्यवस्था नहीं होती।

WhatsApp Group Join Now
News Hub