
रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुुंवर ने पुलिस लाइन की एमटी शाखा का निरीक्षण किया। इस दौरान परिवहन शाखा में वाहनों की सफाई नहीं कराई गई थी व परिवहन शाखा में गंदगी पाई गई । जिस पर एसएसपी ने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता करने में उप निरीक्षक विशेष श्रेणी आनंद सिंह बिष्ट को निलंबित कर दिया।
एसएसपी ने कहा कि भविष्य में भी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। उप निरीक्षक एम टी (परिवहन शाखा) के पद पर कार्य कर रहे थे।