रुद्रपुर: यदि आप भी दोपहिया वाहन खरीदने की चाहत रखते हैं तो एक बार लाहोरिया ट्रेडर्स पर जरूर जाएं, ग्राहकों को भा रहीं हीरो के वाहन

रुद्रपुर । इस दीपावली पर यदि आप मोटर साइकिल या स्कूटी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हीरो की लाहोरिया ट्रेडर्स पर जरूर जाएं । दीपावली स्पेशल आफर्स का आपको लाभ मिलना तय है । आपका बैंक में खाता भी नहीं है तब भी आपको ॠण सुविधा मिल सकती है । लाहोरिया ट्रेडर्स पर मौजूद स्कीम ग्राहकों को बहुत पसंद आ रही हैं ।

लाहोरिया ट्रेडर्स के स्वामी मंदीप सिंह ने बताया कि हीरो के दोपहिया वाहनों पर दीपावली पर आकर्षक आफर्स हैं । उनका कहना है कि हीरो के वाहनों की गुणवत्ता बेमिसाल है । वाहनों की रीसैल वैल्यू अच्छी है । उन्होंने बताया कि वाहनों की खरीद पर ऋण सुविधा भी उपलब्ध है ।

उनका कहना है कि नए दोपहिया वाहनों की खरीदने वाले के पास यदि मतदाता कार्ड, आधार कार्ड और पेन कार्ड है और उसका बैंक खाता भी नहीं है तो उसके लिए भी व्हील्सएमआय लोन दे रहा है ।
उनका कहना है कि सिर्फ 4999 के डाउन पेमेंट पर बहुत कम ब्याज दर पर भी हीरो के दोपहिया वाहन आप घर ले जा सकते हैं । इसके अलावा तीन, छह व नौ महीने की किश्तों पर जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध है । कम कागज़ी कार्यवाही में दो मिनट में लोन मंजूर हो रहा है ।
यदि आप भी कोई दोपहिया वाहन खरीदने की चाहत रखते हैं तो एक बार काशीपुर रोड स्थित लाहोरिया ट्रेडर्स पर जरूर जाएं और नए वाहन के साथ दीपावली की खुशी को दोगुना करें ।