रुद्रपुर में खुल रहा है शानदार नज़ारा रेस्टोरेन्ट, जहां मिलेंगे स्वादिष्ट लजीज व्यंजन

रुद्रपुर। महानगर में तीन एकड़ में फैले द्वारका फार्म हाउस में नज़ारा डाईन इन (रेस्टोरेन्ट) खुलने जा रहा है, जहां आपको मिलेंगे आपकी पसंद के बेहद लजीज व्यंजन। स्वाद ऐसा होगा कि आपके मन को भा जाएगा। आपकी सुविधा के लिए यहां अनेक व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं।

सिटी वन के सामने द्वारिका फार्म हाउस है। अभी तक यहां शादी व अन्य समारोह की व्यवस्था थी, लेकिन अब इसके साथ ही यहां नज़ारा डाईन इन खुलने जा रहा है। जिसका शुभारंभ आगामी 17 जनवरी को प्रस्तावित है। तीन एकड़ में विकसित इस हरे भरे फार्म हाउस में एसी रेस्टोरेन्ट, एसी किटी हाल, ओपन एयर फूड कोर्ट, पर्सनल केबिन, किड्स जोन के साथ ही पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। सबसे खास बात यह होगी कि यहां स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाएगा।

यहां आप अपने परिवार के साथ ब्रेक फास्ट, लंच व डिनर के लिए आ सकते हैं। फार्म हाउस के एमडी बल्देव राज छाबड़ा ने बताया कि नज़ारा रेस्टोरेन्ट में आपको बेहतर क्वालिटी के लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे। यहां वेज एवं नॉनवेज व्यंजन तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा इंडियन, चाइनीज, साउथ इंडियन व काॅन्टीनेंटल फूड मिलेंगे, जो तजुर्बेकार शेफ तैयार करेंगे। यदि आप स्वादिष्ट व्यंजन खाने के शौकीन हैं तो एक बार नज़ारा का स्वाद जरूर लीजिए।