रुद्रपुर में खुला खूबसूरत नज़ारा रेस्टोरेन्ट, वन मंत्री ने किया उद्घाटन

रुद्रपुर। महानगर में तीन एकड़ में फैले द्वारका फार्म हाउस में नज़ारा डाईन इन (रेस्टोरेन्ट) का उद्घाटन प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत फीता काट कर किया। उन्होंने छावड़ा परिवार को शुभकामनाएं दीं।
सिटी वन के गेट नंबर दो के सामने स्थित द्वारिका फार्म हाउस में नज़ारा रेस्टोरेन्ट का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन के मौके पर किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा, हिमांशु गावा, मनीष छावड़ा, जेबी सिंह, अनिल चौहान, डाक्टर प्रदीप अदलखा, तजिन्दर सिंह लाटू , उपेंद्र चौधरी, गुलाब सिंह सिरोही, सुरेंद्र अदलखा, रोहिताश बत्रा, एसपी सिटी देंवेंद्र पिंचा, जगदीश चंद्र, सुशीला मेहता, शालिनी बोरा, गुलशन जुनेजा, आकाश मेहता समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

तीन एकड़ में विकसित इस हरे भरे फार्म हाउस में एसी रेस्टोरेन्ट, एसी किटी हाल, ओपन एयर फूड कोर्ट, पर्सनल केबिन, किड्स जोन के साथ ही पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। सबसे खास बात यह होगी कि यहां स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाएगा।
यहां आप अपने परिवार के साथ ब्रेक फास्ट, लंच व डिनर के लिए आ सकते हैं। फार्म हाउस के एमडी बल्देव राज छाबड़ा ने बताया कि नज़ारा रेस्टोरेन्ट में आपको बेहतर क्वालिटी के लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे। यहां वेज एवं नॉनवेज व्यंजन तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा इंडियन, चाइनीज, साउथ इंडियन व काॅन्टीनेंटल फूड मिलेंगे।
