
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कल रुद्रपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री नजूल भूमि पर बसे हजारों परिवारों को कोई तोहफा ला सकते हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कल गांधी पार्क पहुंचकर कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक वितरित करेंगे। जिला प्रशासन के पास मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम आ गया है।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री रावत कल रुद्रपुर में नजूल भूमि पर बसे हजारों परिवारों के लिए मालिकाना हक देने का ऐलान कर सकते हैं। इसके अलावा रुद्रपुर के लिए कल कोई बड़ा तोहफा मिल सकता है। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है।