रुद्रपुर; माहरा ने सहकारी बैंक कर्मियों को दिए यह आश्वासन

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक के सभागार में उत्तराखंड राज्य सहकारी सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्य मंत्री हयात सिंह माहरा ने बैंक की प्रगति की समीक्षा की । इस अवसर पर बैंक कर्मचारी संगठन यूनिट उधमसिंह नगर महामंत्री हरी सिंह यादव के नेतृत्व बैंक महाप्रबंधक राम अवध एवं जिला सहायक निबन्धक
 | 
रुद्रपुर; माहरा ने सहकारी बैंक कर्मियों को दिए यह आश्वासन

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक के सभागार में उत्तराखंड राज्य सहकारी सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्य मंत्री हयात सिंह माहरा ने बैंक की प्रगति की समीक्षा की ।

इस अवसर पर बैंक कर्मचारी संगठन यूनिट उधमसिंह नगर महामंत्री हरी सिंह यादव के नेतृत्व बैंक महाप्रबंधक राम अवध एवं जिला सहायक निबन्धक हरीश चंद्र खण्डूड़ी की उपस्थिति में समस्त कर्मचारियों की ओर से मांगपत्र सौंपा गया।

राज्य मंत्री ने वर्ष 2019-20 हेतु पूरे प्रदेश में लंबित एक्स-ग्रेशिया अतिशीघ्र दिलवाने के लिए अपनी पूरी सहमति दी और नए वेतनमान, नई यात्रा भत्ता नियमावली, त्यौहार अग्रिम व बैंक कर्मचारी कैश क्रेडिट ऋण योजना में ब्याज दर में कमी करने की मांग पूर्ण करने के लिए पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर संजय शर्मा, अरविन्द सिंह चौहान, पी के मौर्य, हर्ष तिवारी, अजय कुमार सिंह , निशांत सिंह, गोविन्द सिंह, फर्त्याल, शिव कुमार, श्रीमती सुषमा, शिवांगी भट्ट, प्रियंका, सपना बिष्ट, आँचल बोनाल, नरेश चन्द्र, राजेंद्र सिंह, दान सिंह, प्रिंस मेसी, लालू वर्मा,राहुल, शुभम आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने मांगों के समर्थन में सहयोग देने के लिए दर्ज राज्यमंत्री श्री माहरा का आभार किया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub